उत्तर प्रदेश

(यात्रीगण ध्यान दें) हावड़ा देहरादून ट्रेन कि आई बड़ी खबर.यात्रा से पहले रहे अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है मण्डल के मुरादाबाद –बरेली रेलखंड में दुगनपुर स्टेशन यार्ड में विकास एवं मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 20.जून से 26.जून तक नॉन इण्टर लॉकिंग के लिए ब्लॉक रहने के कारण मुरादाबाद मण्डल से संचालित

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी के निर्देश के बाद इस परीक्षा की तिथि बढ़ी।।

होने वाली कई ट्रेनों को रीशेड्यूल करके चलाया जा रहा है वहीं देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी अब परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने का निर्णय लिया गया है ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून से 23 जून तक मुरादाबाद बरेली कैंट परिवर्तित मार्ग की जगह अब यह ट्रेन रामपुर बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में इस ट्रेन का ठहराब दिया गया है।
। जबकि ब्लॉक रहने के चलते कई ट्रेन रीशेड्यूल तथा कई का रेगुलेशन कर नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

To Top