किच्छा गुरूद्धारा सिंह सभा की बैठक में बाजपुर घटना से किसानों को जोडे जाने की कडे शब्दो की गई निंदा
किच्छा,। गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें गत दिनो बाजपुर में दो गुटो की आपसी लडाई को किसानो के साथ जोडे जाने की कडी निंदा की गई। उक्त जानकारी देते हुए किच्छा गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सैक्ट्री निर्मल सिंह हंसपाल ने बताया कि बाजपुर की घटना से किसानो का कोई लेना देना नही है। उन्होने कहा कि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुछ तथाकथित किसान नेता अपने आकाओं के कहने पर सिख भाई-चारा बिगाडने का माहौल पैदा कर रहे जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों से हमें सचेत रहने की आवश्यक्ता है। श्री सिंह ने पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया इस मामले में जांच कर उचित कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उनका कहना था कि यदि किसी के दबाब में आकर सामामजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र सिंह लाडी के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई तो उत्तराखंड के समस्त गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी आदोंलन को मजबूर होगी। बैठक में किच्छा गुरूद्धारा सिंह सभा के प्रधान देवेन्द्र सिंह विर्क, पूर्व प्रधान कवलजीत सिंह बाठला, बलबीर सिंह विर्क, अजीत सिंह, जगरूप सिंह गोल्डी, तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह, करमजीत सिंह रंधावा, परमिन्द्र सिंह संधू, जितेन्द्र सिंह संधू आदि मौजूद थे।