उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रामनगर) सीबीएसई रिजल्ट. कुशल चिकित्सक बनकर जन सेवा करना चाहते हैं अरमान सैफी ।।

रामनगर। शाईनिंग स्टार स्कूल, पीरूमदारा मे सीबीएससी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाई स्कूल की परीक्षा को 76.8 प्रतिशत अंको के साथ फर्स्ट डिवीजन के साथ उत्तीर्ण हुये मौ. अरमान सैफी आगे चलकर डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहते है। मौहल्ला बम्बाघेर निवासी डॉ. जफर सैफी व पूर्व सभासद रूबीना सैफी के ज्येष्ठ पुत्र अरमान बचपन से ही मैधावी छात्र है। वह अपने दादा डॉ. मौ. उमर सैफी व दादी चमन सैफी की इच्छा के चलते हुये अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर एक कुशल चिकित्सक बनकर जनसेवा
करना चाहते है। इधर स्कूल प्रबंधक व टीचर्स व परिवार के शुभचितंको के द्वारा अरमान को मुबारकबाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।।

To Top
-->