
Uttarakhand city news Kashipur
इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में चौथा और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त अनुष्का हुई सम्मानित।
काशीपुर-: सीबीएसई बोर्ड 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में देशभर में चौथा और उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल करने वाली विजन वैली स्कूल काशीपुर की प्रतिभावान छात्रा कु.
अनुष्का प्रियदर्शी को अंबेडकर युवा संगठन, हल्द्वानी की ओर से सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार , उपाध्यक्ष मनोज कुमार , संरक्षक हरीश सिनौली, विनोद कुमार बौद्ध एवं सूरज प्रकाश ने शनिवार को काशीपुर पहुंचकर गढ़वाल सभा स्थित अनुष्का के निवास पर उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया और मिष्ठान खिलाकर सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने अनुष्का
के माता-पिता उमेश प्रियदर्शी और आशा टम्टा को भी संयुक्त रूप से बधाई देते हुए उनकी भूमिका की सराहना की। पदाधिकारियों ने कहा कि अनुष्का की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य और समाज के लिए गर्व की बात है। अध्यक्ष विनोद कुमार पिंनू ने कहा कि अनुष्का जैसे मेधावी छात्र-छात्राएं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और
