उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)दिल्ली के लिए एक और स्पेशल ट्रेन.इन रेल यात्रियों को होगा फायदा।।

Ad

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04050/04049 नई दिल्ली-ऐशबाग-नई दिल्ली वाया पीलीभीत ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी का संचालन नई दिल्ली से 25 मई से 13 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को तथा ऐशबाग से 26 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार व सोमवार को 15 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा :-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बरसात के बीच चारधाम यात्रा जारी,पुलिस यातायात सुचारू करने में जुटी ।।

04050 नई दिल्ली-ऐशबाग ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 21.35 बजे, मुरादाबाद से 00.50 बजे, चंदौसी जंक्शन से 02.15 बजे, बरेली जं. से 03.43 बजे, बरेली सिटी से 04.05 बजे, भोजीपुरा जं. से 04.47 बजे, पीलीभीत जं. से 05.40 बजे, मैलानी जं. से 08.10 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 08.34 बजे, लखीमपुर से 09.05 बजे, सीतापुर जं. से 10.20 बजे, सिधौली से 11.00 बजे, मोहिबुल्लापुर से 11.54 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 12.35 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार.ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित lll

04049 ऐशबाग-नई दिल्ली आरक्षित गाड़ी ऐशबाग से 18.45 बजे, मोहिबुल्लापुर से 19.17 बजे, सिधौली से 19.52 बजे, सीतापुर जं. से 20.25 बजे, लखीमपुर से 21.27 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 22.07 बजे, मैलानी जं. से 23.30 बजे, पीलीभीत जं. से 01.27 बजे, भोजीपुरा जं. से 02.15 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, बरेली जं. से 04.05 बजे, चंदौसी जंक्शन से 06.35 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे रवाना होकर नई दिल्ली से 11.00 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या ।।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. का 02 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

To Top