अल्मोड़ा

(दु:खद) एक और आई दुखद खबर सीमा से.सैनिक शहीद।।

उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर आ रही है। गढ़वाल मंडल में गैरसैंण के सारकोट गांव के हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लेह-लद्दाख में (जम्मू-कश्मीर) एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा की जारी की नई अपडेट ।।

19 अगस्त ( रक्षाबंधन पर्व) के दिन उनका पार्थिव शरीर घर लगाया जाएगा, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बड़ा हादसा और पलक झपकते ऐसे ट्रक खाई में समाया,देखें लाइव वीडियो [अभी-अभी] ।।

रक्षाबंधन के दिन बसुदेव सिंह परोडा का होगा अंतिम संस्कार: पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहीद बसुदेव का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक घाट मोटूगाड में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अगले 3 घंटों में इन जनपद में बरसात का अलर्ट, 6 जगह पर भारी बरसात की चेतावनी देखें,अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान।

वहीं, उपजिला अधिकारी गैरसैंण संतोष पांडे ने बताया कि शहीद सैनिक की अंत्येष्टि पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी। शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर लेफ्टिनेंट अवतार सिंह की सैन्य टीम सोमवार सुबह 8 बजे सारकोट पहुंचेगी

Ad
To Top