उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम से एक और लंबी दूरी की ट्रेन. राजस्थान.महाराष्ट्र.गुजरात मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ ।।

Uttarakhand city news.com काठगोदाम से रेलवे एक लंबी दूरी की ट्रेन चला रहा है होली के उपलक्ष्य में चलाई जा रही है ट्रेन कल 16 फेरों के साथ यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल तक जून तक चलाई जाएगी। रेलवे ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुगम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 09075 मुंबई काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिसके तहत यह गाड़ी 12 मार्च से प्रारंभ होगी जो 19 और 26 मार्च को मुंबई सेंट्रल से बुधवार को संचालित की जाएगी रेलवे के अनुसार यह गाड़ी मुंबई सेंट्रल से मार्च महीने में 12, 19, और 26 मार्च को तथा अप्रैल महीने में 2 मार्च9 ,16,, 23 और 30 मार्च को संचालित होगी साथ ही मई महीने में 7 ,14 ,21, और 28 तारीख के अलावा जून महीने में 4 जुने 11जून 18जून और 25 जून को यह बुधवार को संचालित की जाएगी जबकि काठ गोदाम से इस ट्रेन का संचालन गुरुवार को 09076 के रूप में 13 मार्च 20 और 27 मार्च के अलावा अप्रैल में 3 अप्रैल 10 अप्रैल17 और 24 अप्रैल के अलावा मई में यह ट्रेन काठगोदाम से 1 मई 8 मई 15, एवं 22 मई तथा 29 मई को संचालित की जाएगी ।इसके अलावा जून में यह ट्रेन 5 जून से संचालित होकर 12,19 तथा 26 जून को चलकर मात्र 16 फेरों के साथ इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा यह ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल से बुधवार को बोरीवली से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी जो वापी, वलसाड, उधना होते हुए दोपहर 4:38 पर बड़ोदरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा मध्य रात्रि 2:40 पर गंगापुर सिटी 3:15 पर हिंडौन सिटी तथा 5:05 पर भरतपुर 7:35 पर मथुरा 8:07 पर हाथरस सिटी 9: 10 पर सुबह कासगंज 9:48 पर बदायूं तथा सुबह 10:50 पर बरेली जंक्शन 11:05 पर बरेली सिटी 11:25 पर इज्जत नगर 12:22 पर बहेड़ी 12:40 पर किच्छा होते हुए यह ट्रेन दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर 1:50 पर हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगीl
वापसी में यह ट्रेन गुरुवार को काठगोदाम से शाम 17:30 पर काठगोदाम से छूटकर 17:52 पर हल्द्वानी तथा शाम 6:33 पर लाल कुआं 7:00 बजे किच्छा 7:30 बजे बहेड़ी 8:08 पर इज्जतनगर तथा 8:23 पर बरेली सिटी से चलकर 8:45 शाम को यह ट्रेन बरेली जंक्शन से छूटकर बदायूं,कासगंज, हाथरस, तथा मध्य रात्रि 1:15 पर मथुरा से छूटकर भरतपुर, हिंडौन सिटी, तथा सुबह 10:40 पर रतलाम, बड़ोदरा, उथना,वलसाड तथा शाम 6:10 पर वापी से छूटकर रात्रि 8:10 पर बोरीवली होते हुए यह ट्रेन रात्रि 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी ।।

To Top
-->