Uttarakhand city news Dehradun कानूनगो को रंगे हाथ विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है।
“तहसील डीडीहाट, पिथौरागढ़ में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत को रू० 40,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि शिकायतकर्ता के वर्तमान में प्रतिबंधित भूमि पर दो मंजिला भवन निर्माण की अनुमति दिये जाने के एवज में तथा तोक छनपट्टा में बनने वाले मकान के निर्माण करने पर डीडीहाट तहसील के कानूनगो द्वारा भू-ग्राही अधिनियम की धारा-3/4 के तहत चालान काटने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, अपितु आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था। उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04/04/2025 को तहसील डीडीहाट, पिथौरागढ़ में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत को तहसील डीडीहाट के आवासीय परिसर, पिथौरागढ से रू0 40,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरुगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।
