लालकुआं । राज्य में आंचल द्वारा अब 17 फलेवर में आंचल आइसक्रीम विपणन प्रारम्भ किया गया है जिसमें आइसक्रीम के मुख्य फलेवर- बटर स्काच, चाकलेट, मैगोडौली, केशर पीस्ता, वनीला,पंजाबी कुल्फी आदि स्वाद के साथ 10 रू0 से लेकर 7 सौ रू0 तक के पैको मे घरो से लेकर विभिन्न समारोहो को ध्यान में रखते हुए आइक्रीम पैक तैयार किये जा रहे है। राज्य के सबसे बडे नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा प्रारम्भ में हर शहर में चुनिन्दा आंचल विक्रेताओं का चयन किया गया है जिसमें हल्द्वानी शहर में 04 आउटलेट व 10 आंचल विक्रेता , नैनीताल में 01 आउटलेट व 02 आंचल दुग्ध विक्रेता , भवाली में 01 आउटलेट व 02 आंचल विक्रेता, भीमताल में 01 आउटलेट व 01 आंचल विक्रेता, कालाढुगी में 02 रामनगर में 03 आंचल व लालकुआं में 03 आंचल दुग्ध विक्रेताओ के माध्यम से आंचल आइसक्रीम का विपणन किया जायेगा भविष्य में मांग बढने पर आंचल विक्रेताओं की संख्या में इजाफा किया जायेगा ।