उत्तर प्रदेश

आंचल ब्रेकिंग-@_ (नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ)आइसक्रीम, लस्सी के बाद अब फल, सब्जी और मसाले में अजमाएगा हाथ,दुग्ध समितियों की स्थिति होगी मजबूत ।।

दुग्ध समितियों के माध्यम सें दुग्ध खरीद के साथ-साथ फल सब्जीयो व मसालों की क्रय पर विचार

लालकुआं।

आंचल आइसक्रीम,आंचल लस्सी, में उतरने के बाद अब आंचल परिवार सब्जी और मसाले,फल बेचकर समितियों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा यहां नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में जनपद में कार्यरत 600 दुग्ध समितियों में दूध संग्रह के साथ साथ अधिकांश दुग्ध समितियों व स्ंवय सहायता समूह की स्थिति को और मजबूत करने के प्रस्ताव को हरी झंडी आज बैठक में मिल गई है। नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा कहते हैं इस योजना को धरातल पर उतारने के बाद दुग्ध समितियों अच्छा लाभ अर्जित तो करेंगी ही साथ ही किसानों को उनके द्वार पर ही बाजार उपलब्ध हो जाएगा।
यहां आयोजित बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें अधिकांश समितियों द्वारा दूध के साथ ही फल व सब्जिया की भी खरीद की मांग पर जनपद में संचालित 600 दुग्ध समितियों व स्वंय सहायता समूह की आय बढ़ाने के लिए दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादको के दूध के साथ-साथ दुग्ध समितियों के माध्यम से उनके मसाले, फल व सब्जियां की भी खरीद करेगा जिससे दुग्ध समितियों की आय में बढोत्तरी होने व किसानों को एक उचित बाजार उपलब्ध हो सके। बैठक में दुग्ध संघ के आधुनिकीकरण के साथ ओटोमैटिक मशीनो के संचालन हेतु इंस्ट्रूमेंटेशन पदो के लिए स्टाफिंग पैटर्न में 10 नये पदों का सृजन कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। दैनिक एवं संविदा कामगारों के वेतन वृद्धि सहित दुग्ध संघ में आवश्यकता होने पर अस्थाई एवं ठेकेदारी श्रमिक की नियुक्ति हेतु चयन समिति के गठन किया जायेगा ।

Ad
To Top