देहरादून-: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल 2 अक्टूबर तक शुष्क की श्रेणी में मौसम विभाग ने रखा है जबकि आज 29 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के चमोली .पिथौरागढ़. तथा बागेश्वर जनपदों में मौसम विभाग ने हल्की बरसात की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
उधर देश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ हिस्सों में धूप लोगों को परेशान कर सकती है. अगर मॉनसून की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग की मानें तो 29 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी होगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में आज यानी 29 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ, ओडिशा में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. तमिलनाडु में भी भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. केरला और माहे में भी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 29 सितंबर को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं.




