उत्तराखण्ड

(ब्रेकिंग न्यूज़)भारी वर्षा के बीच देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गौला बैराज व रकसिया नाला क्षेत्र में जलस्तर बढ़ा, पुलिस अलर्ट पर ।।

भारी वर्षा के बीच देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज व रकसिया नाला क्षेत्र में जलस्तर बढ़ा, पुलिस अलर्ट पर

हल्द्वानी, 01 सितम्बर।
लगातार हो रही बारिश के चलते देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला और दमुआडूंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है। पानी का बहाव तेज होने से आसपास के क्षेत्रों में खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट मोड अपना लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सहायक समीक्षा अधिकारी को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र ।।

सीओ सिटी नितिन लोहनी स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त व निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

  • प्रभावित क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील।
  • नाले-खाल उफान पर आने की स्थिति में बैरियर लगाने व संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश।
  • स्थानीय लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान. 147 वाहनो पर कार्रवाई।

👉 जिला पुलिस का कहना है कि वह लगातार निगरानी व भ्रमण कर रही है।
👉 आम जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा हेतु पुलिस की सलाह का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

📞 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर : 112 / 9411112979


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top