उत्तर प्रदेश

(अल्मोड़ा)याद किए गए हेमवती नंदन बहुगुणा. मुख्यमंत्री धामी ने उनकी जयंती पर किया विकास योजनाओं का लोकार्पण.

अल्मोड़ा,
स्व0 श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104 वीं जयंती हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री विजय बहुगुणा जी तथा कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जनपद के विकास के लिए सर्किट हाउस परिसर में कुल 25674.73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमे 21773.45 लाख रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास तथा 3901.28 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके पश्चात श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचकर स्व0 श्री बहुगुणा जी की जयंती समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने स्व हेमवती नंदन बहुगुणा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 बहुगुणा जी एक चहुमुखी प्रतिभा के

धनी व्यक्ति थे। वो एक कुशल प्रशासक, क्रांतिकारी तथा आंदोलनकारी नेता थे तथा उन्होंने अपने जीवनकाल में देश की राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज भगवान केदार के कपाट खुल गए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2013 की आपदा से ग्रस्त केदारनाथ मंदिर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कायाकल्प हुआ है तथा आज हम सबके सामने दिव्य एवं भव्य केदारनाथ मंदिर मौजूद है। उन्होंने कहा कि स्व बहुगुणा जी के सपनो को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कार्य हो रहा है, देश में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर बन रहा है। बद्रीनाथ का मास्टर प्लान के तहत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण किया जा रहा है। कहा कि मानासखंड में आने वाले सभी मंदिरों का भी विकास भी हम कर रहे हैं, उसका मास्टर प्लान तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने ड्राफ्ट पर काम कर लिया है तथा राज्य में इस ड्राफ्ट के तहत कार्य होगा। उन्होंने कहा कि हमने धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है। नकल विरोधी कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए सरकार गंभीर है। कहा कि नई खेलनीति योग्यता वान युवाओं के लिए नए अवसर लाएगी। पर्यटन, उद्योग, सौर ऊर्जा के लिए नई नीति लाई जाएगी। स्वरोजगार को भी प्रोत्साहन देने के लिए नई पोलीहाउस योजना पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प पर कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य वालों को भी सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी, भगत सिंह कोश्यारी तथा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य , श्री चंदन रामदास , सौरभ बहुगुणा जी, सुबोध उनियाल , सांसद अजय टम्टा समेत अन्य ने स्व श्री बहुगुणा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं को जानकारी भी दी गई। इस बहुउद्देशीय शिविर में आधार केंद्र, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, उद्योग, बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कृषि विभाग के किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा किसान महोत्सव का उद्घाटन भी किया। इस शिविर के माध्यम से कृषि विभाग ने किसानों को 40 छोटे एवं 8 बड़े कृषि यंत्र भी प्रदान किए। 4 किसानों को उत्कृष्ठ कार्य हेतु पुरस्कृत किया। 25 आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि के प्राप्त किए। 42 लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि प्रकरण का निस्तारण किया गया। होम्योपैथी विभाग ने 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा उनको औषधि वितरित की ।समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 8 लोगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। 3 लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया उनका विवरण निम्न प्रकार है-*

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब यहां से की गीता ने सभासद पद की दावेदारी पेश।।

शिलान्यास* – विकासखण्ड सल्ट के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिला के भवन का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 391.45 लाख रू0, मोहणा ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना पुर्ननिर्माण लागत 1149.25 लाख रू0, गढ़कोट-सराईखेत ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1556.50 लाख रू0, सदै महगॉव ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1250.36 लाख रू0, मोलेखाल में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण कार्य लागत 1250.36 लाख रू0 है। विधानसभा सोमेश्वर के अन्तर्गत प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार व पैदल मार्ग का निर्माण लागत 59.70 लाख रू0, पिनाकेश्वर मंदिर को शिव सर्किट के अन्तर्गत विकास व मंदिर जाने हेतु बटिया मार्ग का निर्माण लागत 94.77 लाख रू0, ग्राम छानी ल्वेशाल में सिंचाई नहरों का पुननिर्माण व हेड निर्माण लागत 54.25 लाख रू0, राजकीय पॉलीटैक्नीक ताकुला के भवनों का निर्माण कार्य लागत 1717.55 लाख रू0, राजकीय पॉलीटैक्नीक ताकुला के एप्रोज रोड का निर्माण कार्य लागत 363.17 लाख रू0, भनरगॉव ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 442.17 लाख रू0, ढटवालगाूव समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 491.79 लाख रू0, मजखाली बाजार से लगभग 200 मी0 दूर रानीखेत अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 68.50 लाख रू0, निरई मोटर मार्ग के कि0मी0 1.800 से औलिया गॉव लछमपुर व सूपाकोट तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 179.78 लाख रू0 है। विधानसभा अल्मोड़ा अन्तर्गत पशु चिकित्सालय एन0टी0डी0 में केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह का निर्माण कार्य लागत 54.35 लाख रू0, न्यू कलेक्ट्रेट पाण्डेखोला अल्मोड़ा के परिसर में आगंतुकों/पर्यअकों हेतु सूचना केन्द्र एवं प्रतिक्षालय निर्माण कार्य लागत 40.00 लाख रू0, नशा मुक्ति केन्द्र के मुख्य भवन/भोजनालय के जीर्णोद्वारा/सौन्दर्यीकरण एवं चाहर दीवारी का कार्य लागत 49.01 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज रैंगल में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 61.50 लाख रू0, जनपद अल्मोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसियाछाना में ब्लाक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50 लाख रू0, विकासखण्ड भैसियाछाना परिसर में आवासीय भवन निर्माण टाईप-03 से 02 का निर्माण कार्य लागत 65.82 लाख रू0, स्यूनराकोट में सुमित्रा नन्दन पंत के पैतृक भवन के जीर्णोद्वार/सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य लागत 33.04 लाख रू0, विकासखण्ड भैसियाछाना परिसर में आवासीय भवन निर्माण टाईप-04 का निर्माण कार्य लागत 44.46 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक बाड़ेछीना का भवन निर्माण कार्य लागत 388.01 लाख रू0, विकासखण्ड हवालबाग के नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित एवं चिन्हित स्थानों पर हो रहे भू-धसाव एवं भू-कटाव से आवासीय भवनों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य लागत 1976.77 लाख रू0, उप आंचलिक विज्ञान केन्द्र, अल्मोड़ा के अन्तर्गत स्थल विकास, चाहरदीवारी, गुमटी एवं टिकट काउण्टर का निर्माण कार्य लागत 499.48 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक बाड़ेछीना का भवन निर्माण कार्य लागत 1652.25 लाख रू0, जनपद अल्मोड़ा के भैरव मन्दिर अन्तर्गत एक और पार्किग का निर्माण कार्य लागत 286.69 लाख रू0, जी0जी0आई0सी0 अल्मोड़ा में बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 485.01 लाख रू0, अल्मोड़ा में के0एम0ओ0यू0 बस स्टैण्ड में बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 329.48 लाख रू0, न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा मंे सरफेस पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 281.33 लाख रू0 है विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में सामुदायिक केन्द्र धौलादेवी में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50.00 लाख रू0, विकासखण्ड धौलादेवी परिसर में आवासीय भवन टाईप-04 का निर्माण कार्य लागत 44.46 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक जैंती के एप्रोच रोड निर्माण कार्य लागत 30.66 लाख रू0 है। विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में ग्रामीण ग्राम समूह पम्पिंग योजना लागत 3989.36 लाख रू0, नैथनादेवी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1528.43 लाख रू0, नगरपालिका चिलियानौला में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग निर्माण कार्य लागत 486.69 लाख रू0 है। विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में गगास मनेला एराड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लागत 286.93 लाख रू0, ईडा बारखाम ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 587.48 लाख रू0, इंजीनियरिंग कालेज संस्थान के आन्तरिक मार्गों का सुधारीकरण एवं नाली निर्माण कार्य लागत 104.98 लाख रू0, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 49.93 लाख रू0 है।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई) अंकुर सिंह यातायात निरीक्षक रेलवे. को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से रेल मंत्री ने किया सम्मानित ।।

लोकार्पण- विधानसभा सल्ट अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सराईखेत में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 55.00 लाख रू0, खुमाड़ सल्ट में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का मरम्मत कार्य लागत 98.98 लाख रू0 है। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा के प्राचार्य आवास का निर्माण कार्य लागत 45.51 लाख रू0, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के ट्रेनिंग हॉल का निर्माण कार्य लागत 27.28 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज कमलेश्वर में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य लागत 40.91 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भल्यूटा में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य 40.91 लाख रू0, अल्मोड़ा पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 2496.73 लाख रू0, आर्दश राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग अल्मोड़ा में समेकित प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 87.18 लाख रू0, पशु चिकित्सालय धौलनैली लागत 36.64 लाख रू0, पशु चिकित्सालय नैणी बारकोट का निर्माण कार्य लागत 36.13 लाख रू0, रा0उ0प्रा0वि0 बघाण में भवन पुर्ननिर्माण कार्य लागत 28.15 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 झालडुंगरा में कला एवं शिल्प कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय का निर्माण कार्य लागत 77.31 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज सत्यों में भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 61.50 लाख रू0, रा0इ0का0 मेरगॉव में 10 कक्षा-कक्ष, 02 प्रयोगशाला, प्रधानाचार्य एवं कार्यालय कक्ष, 02 शौचालय का निर्माण कार्य लागत 202.14, राजकीय इण्टर कालेज कनरा में प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय आर्यविज्ञान एवं यूनानी चिकित्सालय टाना लागत 98.60 लाख रू0, आदर्श राजकीय इण्टर कालेज देवलीखेत अल्मोड़ा में समेकित प्रयोगशाला लागत 87.13 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज ताड़ीखेत में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज चौनलिया में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुझोली में भवन निर्माण लागत 56.18 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज चौखुटिया में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, चूकाकर्ण महादेव मन्दिर समूह कोटयूड़ा, मासी का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 50.00 लाख रू0 है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की – हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रात्रि में खेलने के लिए सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Ad
To Top