अल्मोड़ा

Almora–: covid-19 को लेकर वैबिनार में दिए डॉक्टरों ने टिप्स,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सतर्कता को बताया अहम हिस्सा।

अल्मोड़ा
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड -19 संक्रमण को लेकर वैबिनार में कोविड -19 प्रकोप के बाद संस्थागत क्वारंटीन व होम क्वारंटीन के बारे में समय से रिर्पोटिग करने एवं सैनिटाइजिंग को लेकर चर्चा की गई ।
इस वैबिनार का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण के संचालन किया जाना व एसएमएस (सैनेटाईजेशन मास्क का प्रयोग , सोशियल डिस्टैन्सिंग का प्रयोग ) व सत्र स्थल पर सुचारू दूरी व प्रवासी व अंत प्रवासियो मे बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सर्वे के आधार पर चिन्हित कर पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना है जिससे कि वे विभिन्न जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।
इस दौरान डा0दीपांकर डेनियल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम में आये परिर्वतन जो कि कंटेनमैट जोन व बफर जोन के बारे में उस पर भी विस्तार से चर्चा कर की​।
सादिया अजमल, द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण कार्ययोजना एवं रिर्पोटिग प्रपत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा वैक्सीन की पूर्ति एवं रख – रखाव लाजिस्टिक को सैनिटाईज करते ई 0 विन 0 इलैक्टानिक वैक्सीन इन्टेलिजेन्स नैटर्वक के महत्व को बताया । सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विकास खण्डो के प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक दिवस उक्त कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में डा अनिल डिंगरा , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , डॉ योगेश पुरोहित , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , डॉ 0 दीपांकर डेनियल , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं सादिया अजमल , वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर तथा समस्त विकास खण्डों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वैबिनार में उपस्थित थे।

Ad
To Top