अल्मोड़ा
कोरोना महामारी के चलते किसानों को कोई समस्या न हो इसके लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी हैं। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9458962172 है जिस पर किसान कृषि सम्बन्धी समस्या के लिए उक्त दूरभाष नम्बर पर 10.00 बजे से 05.00 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्याओं की समाधान कर सकते हैं।
जिला अधिकारी नितिन कुमार भदोरिया ने बताया कि वर्तमान में रबी की फसल की कटाई व गड़ाई का कार्य प्रारम्भ जनपद में कृषि निवेष केन्द्रों, उद्यान सचल दलों, साधन सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज कृषि रक्षा रसायन, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं उर्वरक उपलब्ध है जिन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केन्द्रों से लिया जा सकता हैं। कृषि उत्पादों को मण्डी/बाजारों तक ले जाने हेतु विषेष सावधानी बरती जाए। सभी किसानों से अपील की है कि वे फसलों की कटाई के दौरान 02 श्रमिकों के बीच कम से कम 04-05 फीट की दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके यथा सम्भव परिचित श्रमिकों से खेतों में कार्य करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि इकाई/विकासखण्ड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो कृषकों की समस्याओं का समाधान करेगें। रानीखेत ईकाई हेतु नोडल अधिकारी का मो0नं0 9410110695, बाड़ेछीना ईकाई हेतु मो0नं0 9758078891, भिक्यिासैंण ईकाई हेतु मो0नं0 9897855831, चैखुटिया विकासखण्ड हेतु मो0नं0 8191931253, द्वाराहाट विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9690822802, ताड़ीखेत विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9627977592, भिक्यिासैंण विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9639933659, सल्ट विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9412126647, भैसियाछाना विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9927405810, धौलादेवी विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9410795901, हवालबाग विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9456139571, ताकुला विकासखण्ड हेतु मो0नं0 9410308166, लमगड़ा विकासखण्ड हेतु मो0नं0 7351734577 व विकास खण्ड स्याल्दे हेतु मो0 न0 9411561863 है जिस पर किसान सम्पर्क कर सकते हैं।