समाज को दिशा देते हुए महेंद्र सिंह अधिकारी।जिनकी क्षेत्र भर में हो रही है जमकर तारीफ
अल्मोड़ा
वैश्विक महामारी कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन को अनेक लोगो आर्थिक सहायता के रूप में अपना योगदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज तल्ला खोल्टा निवासी महेन्द्र अधिकारी जो दृष्टिबाधित दिव्यांग है द्वारा आज आर्थिक सहयोग जिला प्रशासन को दिया गया। उनके द्वारा लिफाफे बनाकर उससे हुई आय से पन्द्रह सौ रूपये की नकद धनराशि दी गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उनका हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह का योगदान अपने आप में प्रशसंनीय है। उन्होंने कहा कि श्री अधिकारी द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि श्री अधिकारी दिव्यांग होने के बावजूद स्वयं की मेहनत से पैसे जुटाकर जो सहयोग किया गया है वह बहुत ही प्रेरणादायक है। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलैक्ट्रर/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गौरव पाण्डे को श्री अधिकारी के निवास स्थान भेजकर यह धनराशि प्राप्त की। श्री अधिकारी ने बताया कि उन्होंने लिफाफे बनाकर जो धनराशि प्राप्त हुई उसे करोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगो की साहयतार्थ दान कर दी। उन्होंने कहा कि इस महामारी में उनका भी सहयोग रहे इसलिए मेरे द्वारा यह धनराशि जुटाई गयी। इस अवसर पर जे0सी0 दुर्गापाल, विनोद राठौर, ललित आदि उपस्थित थे।




