अल्मोड़ा

Almora- कोई कम नहीं है इस चुनौतीपूर्ण समय में दिल खोलकर कर रहे हैं सेवा,

अल्मोड़ा
कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुये अनेक लोगो द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। महामारी के चलते आर्थिक सहायता देने के लिए जनपद से विभिन्न संगठनों के लोग व अन्य लोगों द्वारा बढचढ कर इस मुहिम में जुडते हुये आर्थिक सहायता की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को हरीश रावत ने 5 हजार रूपये, राजेन्द्र गुप्ता ने 5 हजार रूपये का चैक रोटी बैंक हेतु दिया गया।


इसके अलावा सेवानिवृत केन्द्रीय कल्याण समिति की ओर से एम एस नेगी, रूप सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र जोशी, एम बी शाह व के0 बी0 पाण्डे द्वारा पीएम कोष में 30 हजार रूपये, पूर्व अर्धसैनिक कल्याण संगठन द्वारा 11 हजार रूपये पीएम कोष हेतु जिलाधिकारी को चैक सौंपे। क्षेत्र पंचायत सदस्य कैहडगांव जसवंत सिंह रावत ने पीएम राहत कोष में 31 हजार पांच सौ एक रूपये व सीएम रिलीफ फण्ड में 22 हजार चार सौ बावन रूपये की धनराषि समस्त क्षेत्र की ओर से सौंपी गयी। हेम तिवारी ने 10 हजार रूपये और चम्पा गुर्रानी ने 7 क्विंटल चावल व 3 क्विंटल आटा रोटी बैंक हेतु सहायतार्थ दिया गया।जिला अधिकारी ने सभी लोगो का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगो का इस तरह का सहयोग सराहनीय है।

Ad
To Top