उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी स्कूल व आंगनवाड़ी बंद।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ रहा है बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए जिला अधिकारी ने एक बार फिर सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

चमोली में भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी स्कूल व आंगनवाड़ी बंद

चमोली, 24 अगस्त 2025:
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा 24 अगस्त 2025 को अपराहन 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त 2025 को चमोली जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग ने विशेष रूप से वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन चमोली ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 25 अगस्त 2025 को सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) दिवाली के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,ड्रोन से करेगा पानी का छिड़काव।।

मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) इस आदेश के अनुपालन की निगरानी सुनिश्चित करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय स्तर पर स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन कराएं।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top