Uttarakhand city news dehradun
उत्तराखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज वार्निंग
देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को चमोली जिले के थराली और आसपास के क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ। वहीं रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ अत्यधिक तीव्र से अति तीव्र बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा, शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज गर्जना की संभावना जताई गई है।
देहरादून का मौसम
राजधानी देहरादून में रविवार को आसमान आंशिक से सामान्य रूप से बादलों से ढका रहेगा। दिनभर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के दौर चल सकते हैं। एक-दो स्थानों पर बारिश तीव्र या भारी भी हो सकती है।
अधिकतम तापमान: लगभग 30 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: लगभग 23 डिग्री सेल्सियस
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदियों और नालों के किनारे न जाएं, साथ ही पर्वतीय सड़कों पर सफर करते समय सतर्क रहें क्योंकि भूस्खलन और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।




