उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)आपदा प्रभावित क्षेत्र में एयरलिफ्ट हो रहा है जरूरतमंद लोगों को राशन।।

जिला प्रशासन देहरादून ने मा0 सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सीएम धामी की माताजी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों को किए फल वितरित।।

जिला प्रशासन मुस्तैद उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट किया प्रभावित क्षेत्रों में राशन

गांव का कट गया था संपर्क; लगभग 60 परिवारों पर आ गया था संकट

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) यात्रियों को बड़ा झटका.लालकुआं हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस इतने दिन रहेगी निरस्त ।।

जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल आटा नमक चीनी आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है; तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है

Ad
To Top