उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद गौला नदी का खनन सत्र बढ़ा. अब जून तक चलेगी गौला. चलेंगे फावड़े और बेलचे ।।

देहरादून-: गौला नदी को लेकर के शासन से बड़ी खबर आ रही है यहां 30 जून तक गौला नदी में खनन चुगान की अनुमति शासन ने प्रदान की है 30 मई को बंद होने वाली गौला में अब 30 जून तक बेलचे और फावडे चलते दिखाई देंगे । शासन ने गोला नदी में खनन निकासी सत्र को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में अपर सचिव लक्ष्मण सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बाढ़ सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने बजट किया स्वीकृत ।।

जारी आदेश में बताया गया है कि, नैनीताल जिले की तहसील हल्द्वानी व लालकुआं वन प्रभाग के क्षेत्र अंतर्गत गोला नदी के क्षेत्रफल 1497 हेक्टेयर नदी तल वन क्षेत्र में खनन पट्टे की समय अवधि बढ़ाई गई है। वर्तमान खनन सत्र की समाप्ति की तिथि 30 जून 2023 तक अनुमति प्रदान की गई है।

Ad
To Top