उत्तर प्रदेश

(गजब) मोटर साइकिल के बाद अब स्कूटी से लकड़ी तस्करी,वन विभाग की टीम ने दो को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज, खैर लेकर जा रहे थे दो तस्कर ।।

वन तस्करी में अब बाइक के बाद वन तस्कर स्कूटी का भी इस्तेमाल करने लगे हैं ताजा मामला यहां तराई पश्चिमी वन प्रभाग का है जहां पर दो लकड़ी तस्कर स्कूटी में खैर के गिल्टे लेकर जा रहे थे तभी वन विभाग की गश्ती टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया जबकि स्कूटी को सीज कर दिया गया है वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देशन में वन्य जीव सुरक्षा एवं अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि 12 बजे वन सुरक्षा बल व आमपोखरा रेंज की टीम द्वारा मालधन कम्पार्टमेंट संख्या तीन में गस्त के दौरान स्कूटी पर सवार दो वन तस्कर सुंदर पुत्र तुलसीराम निवासी कुंभ गडार पंकज पुत्र गोपाल राम निवासी पटरानी को स्कूटी में खैर के दो गिल्टे ले जाते हुए पकड़ा । पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा स्कूटी संख्या UK 04A D9947 को सीज कर दोनों अपराधियों को न्यायालय पेश किया जहां न्यायालय द्वारा दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वन विभाग की टीम में वन सुरक्षा बल के वन आरक्षी अजय कुमार, मनमोहन सिंह , तरसेम सिंह व आमपोखरा रेंज के राम संजीवन वन दरोगा, सोरनलाल व चालक श्याम सुंदर सिंह मौजूद थे। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top