Uttarakhand city news उत्तराखंड में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी है चमोली उत्तरकाशी के बाद अब कुमाऊं मंडल में भारी बरसात को देखते हुए एक जनपद में और अवकाश घोषित किया गया है जिला अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के बाद आंगनबाड़ी केंद्र और 12 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जनपद बागेश्वर हेतु विद्यालय अवकाश संबंधी आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2025 को निर्गत मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत, दिनांक 25.08.2025 (सोमवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को तदनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जारीकर्ता
(आशीष कुमार भटगाई)
जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष,
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बागेश्वर
दिनांक: 24 अगस्त 2025

