उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड के बाद अग्रवाल ऑटो जोन ने किया उत्तर प्रदेश में कारोबार का विस्तार शुभारंभ के दिन 11 वाहन किए डिलीवर

Haldwani-: उत्तराखंड में ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के बाद अब अग्रवाल ऑटो जोन ने उत्तर प्रदेश में भी अपना कारोबार का विस्तार किया है भारत की अग्रणी कंपनियों में शुमार अशोक लैलेन्ड की कमर्शियल डीलरशिप के साथ अग्रवाल ऑटो जोन ने अपने महत्वपूर्ण शोरूम का बरेली में विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है शोरूम में पूजा अर्चना के बाद ग्राहकों को परघौली बड़ा बाईपास बरेली में पहले दिन 11 वाहनों की डिलीवरी की है. कार्यक्रम के शुभारंभ परअशोक लैलेन्ड के आरएम अनामई .मनु कालिया. विकास कमल तथा पंकज शर्मा के अलावा उमेश चंद्र अग्रवाल.अग्रवाल ऑटो जोन के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल भी उपस्थित थे इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि अशोक लैलेन्ड की डीलरशिप के तहत कस्टमर को हर हाल में संतुष्ट करने का है तथा यह कंपनी कस्टमर की भरपूर मदद करती रहेगी इस अवसर पर अरविंद कुमार अंकित सक्सेना भी उपस्थित थे कंपनी ने शुभारंभ के दिन ही अशोक लैलेन्ड की 11 वाहनों की डिलीवरी वैग्माइन एंटरप्राइजेज और असान इंटरप्राइजेज को देकर बरेली उत्तर प्रदेश में जोशो खरोश के साथ शुरुआत कर दी है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top