उत्तराखण्ड

दु:खद (उत्तराखंड)दरांती से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार।।

घरेलू कलह ने ली जान, दरांती से वार कर पत्नी की हत्या करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तरकाशी।
कोतवाली मनेरी क्षेत्र के बयाणा गांव में घरेलू विवाद ने शुक्रवार को खौफनाक मोड़ ले लिया। 33 वर्षीय विष्णु चौहान ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी वर्षा (28 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन उत्तरकाशी पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे दबोच कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विष्णु चौहान (33 वर्ष), पुत्र स्व. हरि सिंह चौहान, निवासी ग्राम बयाणा, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) जब डीएम ने बच्चों के साथ बैठकर लिया मध्यान भोजन. स्कूल का किया औचक निरक्षण।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 को मनेरी पुलिस को सूचना मिली कि बयाणा गांव निवासी विष्णु चौहान ने घरेलू झगड़े के दौरान दरांती से वार कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वर्षा शौचालय में लहूलुहान पड़ी थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति, नैनीताल जनपद में होंगे यह काम ।।

मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी मनोज असवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात ही आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कैबिनेट बैठक के बाद अब आपदा के नुकसान का होगा आकलन, सीएम धामी के निर्देश।।

पूछताछ में विष्णु ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों को लेकर उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को भी विवाद बढ़ा और गुस्से में उसने पहले दरांती से वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी।

गौरतलब है कि मार्च 2025 में भी आरोपी विष्णु को शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने पर पुलिस ने BNSS की धारा 170 में जेल भेजा था।

Ad
To Top