उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) मानसून काल से पूर्व डेंजर जोन का एडीएम ने किया निरीक्षण ।।

चंपावत

अपर जिलाधिकारी ने मानसून काल से पूर्व किया स्वाला डेंजर जोन और स्नाकोत्तर महाविद्यालय अमोडी का स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने मानसून काल से पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत स्वाला में हो रहे सड़क सुधारीकरण और पहाड़ी ट्रीटमेंट के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने स्नाकोत्तर महाविद्यालय अमोडी को नदी से हो रहे खतरे का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों से स्वाला डेंजर जोन काम की प्रगति और पहाड़ी की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहां की पहाड़ी ट्रीटमेंट और सुधारीकरण के सभी कार्य मानसून काल के शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात किसी प्रकार से बाधित न हो। साथ ही उन्होंने अमोडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नदी से हो रहे कटान के संबंध में भी जानकारी ली और इस हेतु संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों में सुरक्षात्मक एवं रोड सेफ्टी के कार्य किए जा रहे हैं, जो मानसून के प्रारंभ होने से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एन एच के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

To Top
-->