उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल)कुमाऊं में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा.एडीजी मुरुगेशन ने पुलिस कप्तानों को दिए कड़े निर्देश ।।

कुमाऊं में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा एडीजी मुरुगेशन ने पुलिस कप्तानों को दिए कड़े निर्देश

नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस अपराधियों के खिलाफ अब और आक्रामक रुख अपनाएगी।
21 अगस्त को पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री वी. मुरुगेशन ने कुमाऊं रेंज के सभी पुलिस कप्तानों को साफ संदेश दिया – “महिला अपराध, चोरी, नकबजनी, नशा और साइबर क्राइम पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) भारी बारिश आज भी. हिमपात से ठंड बड़ी. गरम कपड़े निकले,

बैठक में एडीजी के बड़े निर्देश

🔹 महिला अपराध: अपहरण व दुष्कर्म मामलों में त्वरित अनावरण, दोषियों पर कठोर कार्रवाई।
🔹 चोरी-नकबजनी: 100% गिरफ्तारी और बरामदगी सुनिश्चित करें।
🔹 अवैध हथियार: सप्लाई चेन तोड़ें, लगातार सघन चेकिंग।
🔹 नशा तस्करी: एंट्री पॉइंट्स और बैरियरों पर चौकसी, तस्करों पर पैनी नजर।
🔹 साइबर क्राइम: 1930 हेल्पलाइन को मजबूत कर ठोस कार्ययोजना बनाएं, ठगे गए पैसों की रिकवरी पर फोकस।
लंबित विवेचनाएं: समयबद्ध निस्तारण और पारदर्शिता।
🔹 अज्ञात शव: हर जनपद में शिनाख्त की प्रक्रिया तेज।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट. श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड ।।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ अशोक ए गणपति व रेखा यादव, एसपी बागेश्वर आर. चंद्रशेखर घोड़के और एसपी क्राइम ऊधमसिंहनगर निहारिका तोमर मौजूद रहे।

Ad
To Top