रुद्रपुर -: टाटा 407 ट्रक में अवैध रूप से खैर(खदिर) की लकड़ी लेकर जाते हुए तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि उस वाहन को चला रहा चालक मौका देखकर वाहन से कूदकर फरार हो गया वन विभाग ने इस घटना में लिप्त वाहन को जब्त कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह के दिशा निर्देशन में अवैध वन संपदा की चोरी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज वन क्षेत्राधिकारी बरहनी/ तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम के प्रभारी रूपनारायण गौतम को मुखबिर की सूचना मिली कि केलाखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहे पर एक वाहन संदिग्ध रूप से लकड़ी लेकर के जा रहा है जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जब वाहन संख्या यूपी 22 टीम 1011 को रोक कर तलाशी लेना चाहा तो वाहन चालक ने तेज गति से अनियंत्रित होकर वाहन को दौड़ाया तथा ग्रीन बेल्ट से गाड़ी को सटाकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उस में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की लकड़ी तस्कर खैर की लकड़ी के ऊपर सब्जी मंडी में प्रयोग किए जाने वाली क्रेट की आड़ में लकड़ी की तस्करी कर रहे थे वाहन में 55 नग खैर की लकड़ी के गिल्टे बरामद हुए जिसकी कीमत करीब 50 आंकी गई है, टीम मैं शरीफ अहमद उर्फ बिल्लू पुत्र अब्दुल मलिक निवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फ़िलहाल टीम की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है। अभियान दल में वन आरक्षी जयप्रकाश सिंह यादव ,दीपक नेगी, दीपक चौहान, नीरज रौतेला, मुकुल गोस्वामी आदि सम्मिलित थे ।।