उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड) सड़क हादसे में गई एक युवक की जान ।।

लक्सर– उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। डंपर के आगे और पीछे के चारों टायर युवक के ऊपर से गुजर गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

हादसा लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी गांव के पास देर रात करीब 1 बजकर 52 मिनट पर हुआ। मृतक की पहचान गोवर्धनपुर निवासी श्रवण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार श्रवण अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान, सीएम धामी ने जताई खुशी

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि दो बाइक सवार साथ चल रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार डंपर आता है और एक बाइक सवार को पूरी तरह कुचलते हुए निकल जाता है। हादसे के बाद पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक को बचाने के लिए रुके, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मौसम का मिज़ाज बदला, ऊँचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी, झमाझम बरसात भी ।।

हादसे के बाद युवक के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से दक्षिण भारत तक सीधी रेल सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत ।।

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिवार का बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ad Ad
To Top