उत्तर प्रदेश

(त्यूनी अग्निकांड हादसा) नायब तहसीलदार निलंबित. तहसीलदार पर भी कार्रवाई.अग्निशमन अधिकारी को भी किया लाइन हाजिर.सरकार ने मृतक परिजनों को दो लाख की राशि देने की करी घोषणा ।।

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी अग्नि कांड हादसा को बेहद गंभीर मानते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।


जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा तहसीलदार त्यूनी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एस0डी0आर0एफ0 एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसीलदार त्यूनी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सोनिका ने राजकीय चिकित्सालय त्यूनी पंहुचकर घायलों का हालचाल जाना तथा संबंधित चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ad
To Top