उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच क कदम राजस्व गांव की तरफ और बढ़ा बिंदुखत्ता. क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की पहल ला रही है रंग…….

लालकुआं-: क्षेत्रीय विधायक डा मोहन बिष्ट के द्वारा वन अधिनियम के तहत बिंदुखत्ता के बाशिंदों को दायरे में लाने को लेकर चल रहे प्रयास के तहत आज तीसरी बैठक इंद्रानगर में बड़ी तादाद में जनता के पहुंचने के रूप में देखी गई ।


इस दौरान अनेक वक्ताओं ने जहां बिंदुखत्ता की बसासत के बारे में चर्चा की वही वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सिंह रावत नें वन अधिनियम 2006 के विभिन्न प्रावधानों को लोगों को विस्तार से बताया इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला समय बिंदुखत्ता के लोगों के लिए सुखद समय लाने वाला है. ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)उमस के बाद झमाझम बरसात.अब आई मौसम विभाग की नई अपडेट ।।

इसलिए एकजुटता के साथ बन रही कमेटियों को अपना सहयोग दें और दूसरे के बहकावे में ना आकर बिंदुखत्ता के विकास के बारे में सोचें।
बैठक में तहसीलदार सचिन कुमार ने बिंदुखत्ता को वनाधिकार कानून 2006 के तहत अधिकार देने पर कार्यवाही की प्रगति पर लोगों को विस्तार से बताया और कहा कि स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट गंभीरता के साथ इस मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं जिसके जल्द सुखद परिणाम सामने आ सकते हैं।
स्वास्थ्य खराब होने के चलते विधायक डा मोहन बिष्ट बैठक में नहीं पहुंचे और उन्होंने टेलिफोनिक रूप से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिंदुखत्ता सहित सभी खत्तों के लिए वनाधिकार कानून व्यवस्था के तहत सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही बिंदुखत्ता के लिए भी सुखद खबर लोगों के सामने होगी।
आज वनाधिकार कानून व्यवस्था के तहत ग्राम कमेटी निर्माण पर चर्चा हुई और कुछ नामों को सूचीबद्ध किया गया। इसी के साथ ही बिंदुखत्ता को चरणबद्ध तरीके से कमेटियों का गठन कर वन अधिकार कानून के तहत इस पूरे क्षेत्र को राजस्व गांव में लाने की प्रक्रिया का एक और मार्ग आगे खुला है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top