उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के शो बॉक्स आउटर पैकिंग रैपर सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार ।।

Ad

उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम द्वारा प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली क्यूआर कोड, आउटर बॉक्स, एंव शराब के लेबल छापने वाले 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार । प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली क्यूआर कोड, आउटर बॉक्स, एंव शराब के लेबल देहरादून की प्रिन्टिंग प्रेस में छपवाये गये।

विभिन्न माध्यमो से प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली क्यूआर कोड एंव आउटर बॉक्स छापने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, साथ ही इन नकली प्रिन्टेड आउटर बॉक्स के अन्दर नकली दवाईयों को पैक कर विभिन्न राज्यों में विक्रय किय जा रहा है, जिनसे आम जनमानस का जीवन संकटापन्न होने का खतरा है, जो अत्यंत गम्भीर प्रकरण है। जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली लेवल छापने वालों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी कम में सूचना मिलने पर 01 व्यक्ति को एक जून को थाना सेलाकुई देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)बाढ़ आपदा से निपटने को टनकपुर तैयार, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों (SUN PHARMA, Dr.REDDY LABORATORIES, ZYDUS GLENMARK, ALKEM, Etc.) के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा में छापने की शिकायतें पूर्व से प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सेलाकुई देहरादून क्षेत्र में एक संजय नाम का व्यक्ति दवाई कम्पनियों के क्यूआर कोड, शो बॉक्स (आउटर पैकिंग) एंव शराब के लेबल छपवाने का कार्य करता है, और बायखाला देहरादून में कहीं रहता है। इस सूचना पर बायखाला में रहने वाले 01 व्यक्ति संजय को भारी मात्रा में दवाईयों के आउटर बॉक्स, लेबल एंव रैपर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा बताया कि यह क्यूआर कोड, शो बॉक्स (आउटर पैकिग) एंव शराब के लेबल आदि देहरादून की 03 प्रिन्टिंग प्रेस से छपवाता है। तथा यह फर्जी आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड आदि के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पोकलैंड चालक द्वारा हत्या मामला, महाराज का एक्शन. कंपनी का अनुबंध निलंबित!

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण संजय पुत्र स्व० मुखत्यार निवासी बायखाला, सेलाकुई जनपद देहरादून।

पुलिस टीम उत्तराखंड एसटीएफ टीम एंव दवाई कम्पनी की टीम।

To Top