उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग (देहरादून) देहरादून से चलने वाली इन दो ट्रेनों की आई नई अपडेट. बढ़ेंगे कोच।।

देहरादून-: रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून से इंदौर तक जाने वाली उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है इस कोच के लगने से यात्रियों के रिजर्वेशन की वेटिंग में काफी हद तक राहत मिलेगी.।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) स्टार प्रचारक के रूप में CM धामी हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार, स्टार प्रचार कों की सूची जारी।।


इसके अलावा रेलवे ने 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ट्रेन संख्या 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा उत्तर रेलवे की दो अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

Ad Ad
To Top