उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) विद्युत का नया टैरिफ प्लान हो रहा है तैयार. यहां होगी जन सुनवाई ।।

Uttarakhand city news

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० (UPCL.), उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिO (PTCUL) तथा यूजेवीएन लि० द्वारा वितरण, पारेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर (वर्ष 2025-28) निर्धारण हेतु आम उपभोक्ताओं के सुझाव / मत प्राप्त करने हेतु मा० आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में जन सुनवाई की जानी निर्धारित है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए ईई यूपीसीएल ने बताया कि मा० आयोग द्वारा एक जन सुनवाई 18 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक ब्लॉक सभागार, विकास खण्ड, लोहाघाट में निर्धारित की गयी है। जिसमें विद्युत उपभोक्ता जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।

To Top
-->