किच्छा,
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से साथ बैठक कर बरसात से पूर्व विधानसभा क्षेत्र के संपर्क मार्गो की मरम्मतीकरण कर गड्ढा मुक्त करने को कहा। उक्त बैठक में विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा शहर में प्रवेश करते समय आदित्य चौक व पुलभट्ठा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़े-बड़े गड्ढे बनने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन विभाग को एन एच से पैसे मिलने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू नही किया जा रहा है उन्होने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज दास को बरसात से पूर्व उक्त दोनों मार्गो का कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। शुक्ला ने अधिशासी अभियंता श्री दास से विधानसभा क्षेत्र के एनएच से रामनगर मलशी को जाने वाली मार्ग पर रामनगर
की आबादी क्षेत्र में हुए गड्ढो के पिचिंग, एनएच से महाराजपुर जाने वाले मार्ग के मरम्मतीकरण, श्मशान घाट से सुनहरा आजादनगर को जाने वाले मार्ग की मरम्मत, किच्छा दरउ मार्ग से ग्राम सैजना को जोड़ने वाले मार्ग, एनएच से ग्राम सुतइया व एन एच से ग्राम भंगा को जोड़ने वाले मार्ग, लालपुर नगला मार्ग से ग्राम आनंदपुर को जाने वाले मार्ग की मरम्मतीकरण का कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करने को निर्देशित किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सारे विकास कार्य रूक गई लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से सरकार ने तेजी से बजट जारी कर विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया है, इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में किए जा रहे विकासकारी योजनाओं की समीक्षा कर कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया साथ ही लालपुर से महराया बरोड़ा होते हुए आजादनगर निर्माणाधीन मार्ग को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्य में तेजी लाने को निर्देश भी निर्देशित किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता मनोज दास ने विधायक शुक्ला को बताया कि संपर्क मार्गो के मरम्मतीकरण के लिए उनके सहयोग से बजट अवमुक्त हो गया है जल्दी उक्त सभी संपर्क मार्गों का मरम्मतीकरण बरसात से पूर्व विभाग द्वारा कर दिया जाएगा।