
हल्द्वानी
पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के बाद गौला नदी पूरी तरह से उफान पर आ गई है जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने के साथ नदी की तरफ ना जाने को कहा है ,। शनिवार को सुबह 11:00 बजे तक सिंचाई विभाग ने गौला बैराज से 41400 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया है जिससे नदी में बाढ़ आ गई है जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि वह बेवजह नदी की तरफ न जाएं।
उधर नदी में जलस्तर बढ़ने से बिंदुखत्ता में नदी के किनारे रहने वाले लोगों में भय फैला हुआ है तथा उन्हें अपनी उपजाऊ जमीन के कटाव का भय बन रहा है जबकि कुछ क्षेत्र में गौला नदी से कुछ जगह में भू कटाव भी हुआ है।
