उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-::मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी पहुंचकर दी इंदिरा को श्रद्धांजलि बताया राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति।

हल्द्वानी-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली से पहुंचे सीधे हल्द्वानी दिवंगत इंदिरा हिरदेश को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड की नेता विपक्ष दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे यहां इंदिरा हृदयेश के आवास पर मुख्यमंत्री रावत ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे चला रहा है होली स्पेशल ट्रेन. यहां पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव. सीटे हैं खाली.तुरंत करें रिजर्वेशन।।

अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक राजनीति में अहम योगदान देने वाली नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंदिरा जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (पंतनगर किसान मेला) पूर्व मुख्यमंत्री ने किया आज किसान मेले का उद्घाटन. किसानों को किया भी सम्मानित

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सहित सभी पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद हैं आवास में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को स्वराज आश्रम में लाया जाएगा जहां आमजन के लिए उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और 12:00 बजे रानी बाग स्थित चित्र शीला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

To Top