उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय ने किए 40 निरीक्षको के तबादले, इज्जतनगर,काठगोदाम, लालकुआं, काशीपुर, कासगंज के निरीक्षकों के हुए तबादले।

गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर ने 39 निरीक्षकों के स्थानांतरण ताश के पत्तों की तरह फेट दिए हैं। आदेश के अनुसार इज्जत नगर मंडल में इज्जतनगर, लालकुआं काशीपुर, बरेली सिटी,मंडल निरीक्षक इज्जतनगर, कासगंज, काठगोदाम, यात्री सुरक्षा इज्जतनगर, निरीक्षक मुख्यालय इज्जतनगर, रेलवे सुरक्षा बल यंत्रालय इज्जत नगर, प्रमुख रूप से हैं। जिसके लिए रेल प्रशासन ने एक जुलाई से सभी निरीक्षकों का स्थानांतरण नवीन तैनाती पर मान्य होगा

यह भी पढ़ें👉ब्रेकिंग-:पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पूर्वोत्तर रेलवे, लगाएगा आठ लाख वृक्ष,CPRO पंकज कुमार सिंह,NER

इस तरह श्रीमती आरती पाठक को ऐशबाग लखनऊ से मंडल सुरक्षा निरीक्षक कक्ष वाराणसी बनाया गया है जबकि मोहम्मद शकील को यात्री सुरक्षा लखनऊ से मंडल रिजर्व ऐशबाग लखनऊ में नियुक्ति दी गई है इसके अलावा धनंजय कुमार सिंह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर से यात्री सुरक्षा इज्जतनगर बनाए गए हैं वही प्रताप बुढ़वल से कासगंज प्रवीण कुमार गोंडा से स्क्रीनिंग प्रक्रिया, गजेंद्र सिंह बलरामपुर से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वर्कशॉप इज्जत नगर नरेंद्र यादव बस्ती से स्क्रीनिंग प्रक्रिया, मंजूर अली अंसारी वर्कशॉप गोरखपुर से रेलवे सुरक्षा बल प्रशासन गोरखपुर, बृजेश प्रजापति जीएसडी गोरखपुर से मुख्यालय गोरखपुर, मनोज कुमार गोरखपुर छावनी से सीतापुर ,अंजू लता द्विवेदी प्रशासन गोरखपुर से वाराणसी सिटी, रवि कुमार नकहा जंगल से वर्कशॉप गोरखपुर, राजेश रेलवे सुरक्षा पोस्ट प्रयागराज रामबाग से गोरखपुर, मुकेश कुमार यादव निरीक्षक मुख्यालय बनारस से प्रयागराज रामबाग, प्रदीप कुमार पांडे बनारस से रेलवे सुरक्षा पोस्ट भटनी, श्रीमती भुवनेश्वरी निरीक्षक टीई कंपनी गोरखपुर पूर्व से यात्री सुरक्षा लखनऊ, अजय कुमार सिवान से रेलवे सुरक्षा पोस्ट मऊ, धनंजय कुमार मऊ से रेलवे सुरक्षा बल फायर बरेका बनारस,प्रियाम्बु प्रिया भटनी से नकहा जंगल, नरेश कुमार मीणा ओड़ियार से बरेली सिटी, नरेंद्र पाल गोरखपुर से रेलवे सुरक्षा पोस्ट गोंडा, अजय कुमार यादव मुख्यालय गोरखपुर से रेलवे सुरक्षा पोस्ट सिवान,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां जिलाधिकारी ने कर दी राजस्व उप निरीक्षक पर बड़ी करवाई।।

यह भी पढ़ें👉खबर खास-: NER रेलवे में माल लदान में बढ़ोतरी का क्रम जारी, पिछले आय की तुलना में 47.6 प्रतिशत अधिक मिला राजस्व ।

चंद्रपाल सिंह रिजर्व कंपनी गोरखपुर से रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम मनोज कुमार सिन्हा गोरखपुर से डिटेक्टिव बिग छपरा, आलोक कुमार क्वार्टर मास्टर इज्जत नगर से बुढ़वल, बी के सिंह रेलवे सुरक्षा पोस्ट लालकुआं से बस्ती, एवं काशीपुर से प्रमोट होकर आए उप निरीक्षक तरुण वर्मा को लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर निरीक्षक का चार्ज दिया जाएगा इसके अलावा ओमप्रकाश मीणा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काशीपुर से कन्नौज, दुर्गेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इज्जत नगर वर्कशॉप से रेलवे सुरक्षा बल और यार सुजीत कुमार झा कासगंज से इज्जत नगर प्रमोद लकड़ा कन्नौज से बरेका बनारस रणदीप कुमार रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम से काशीपुर दिमाग सिंह इज्जत नगर से इज्जत नगर मुख्यालय पारसनाथ पासवान इज्जत नगर से गोरखपुर दयाशंकर यादव इज्जत नगर से मुख्यालय गोरखपुर निरंजन सिंह बरेका बनारस से कासगंज केएन तिवारी बरेका बनारस से निरीक्षक मुख्य बनारस में तैनाती दी गई है।

To Top