उत्तराखण्ड

खबर खास-: (हरिद्वार)प्रेम प्रसंग में ले उड़े लड़की, गाज गिरी पुलिस कांस्टेबल पर, हुआ निलंबित, कार बरामद ।।

हरिद्वार
लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से युवती को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने की सूचना के बाद हरकत में आई सिटी पुलिस यूनिट ने कार समेत दो युवकों को चंडी घाट चौराहे पर पकड़ लिया इस घटना में पुलिस ने अगवा की गई लड़की को भी बरामद कर लिया।
उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया है पुलिस की पूछताछ में गाड़ी के चालक ने अपना नाम संदीप पुत्र राजपाल तथा दूसरे युवक ने अपना नाम रितिक पुत्र राजेश कोटद्वार बताया पुलिस के अनुसार लड़की पुत्री वीर बहादुर की बताई जाती है बताया जाता है पूरा मामला प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ राजेश और युवती का आपस में पिछले कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस घटना को बेहद गंभीरता से मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तुरंत कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्राप्त हुयी कि स्विफ्ट डिजायर वाहन में सवार 02 लड़के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने रात्रि 1:40 पर मारा बीयर बार पर छापा.मचा हड़कंप. पांच टीमों ने की बड़ी कार्रवाई. गोपनीय रूप से पहुंचे डीएम ।।

यह भी पढ़ें👉 रामनगर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश इतने लोग हुए गिरफ्तार

उक्त सूचना के प्राप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल रुम में नियुक्त कॉ0 बाबू राम भास्कर द्वारा न ही समय से उक्त सूचना से सम्बन्धित थानो को अवगत कराया गया और ना ही उक्त सूचना समय से उच्चाधिकारीगणो को दी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आपदाओं से लड़ने में गोल और रोल दोनों क्लीयर होंः सुमन

जिससे सम्बन्धित थाना क्षेत्रो में संधिक्त वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ। आरक्षी द्वारा अपने कर्तव्यो के दौरान बरती गयी लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उक्त आरक्षी को निलम्बित किया गया है।

Ad
To Top