उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: यहां पकड़ी भारी मात्रा में अफीम तीन लोग गिरफ्तार, लॉकडाउन में इस तरह से कर रहे थे अफीम की तस्करी ।।

रामनगर –
उत्तराखंड में मादक पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही ताजा मामले में आज अफीम के पकड़े जाने से पुलिस भी सकते में है लंबे समय बाद जनपद में अफीम की तस्करी का मामला आने से खुफिया तंत्र और सक्रिय हो गया है।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 युवकों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख से ज्यादा की बतायी जा रही है।
मुखबिर द्वारा रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक एक कार से अफीम लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और घेराबंदी शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड)आईआईटी रुड़की में सरकारी नौकरी का मौका, इतनी तारीख तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के समय को बताया उचित।

जानकारी देते हुए रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज सुबह हमारे पास एक सूचना आई थी की तीन युवक एक कार में अफीम लेकर आ रहे हैं जो अफीम को बेचने के लिए काशीपुर की तरफ जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा ट्रेप करके पीरुमदारा के मनसा स्टोन क्रेसर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जब इनकी कार को रोका गया तो ये संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इनकी चेकिंग की तो चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया यह अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ऊपर की आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवकों में एक पीरूमदारा का रहने वाला है, दूसरा कुंडा का रहने वाला है और तीसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

Ad
To Top