देहरादून

खबर खास-: लॉकडाउन को लेकर मिल सकती है कुछ राहत, लेकिन सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं।

देहरादून
वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के पिछले एक हफ्तों से नए संक्रमित मरीजों के ग्राफ में निरंतर गिरावट देखी गई है लेकिन इन सबके बाद भी सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेने की मूड में नहीं दिख रही है जिससे लग रहा है कि

यह भी पढ़ें👉 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को दी शुभकामनाएं


वह कुछ राहत शुरू करने के बजाय कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा सकती है हां कुछ छिटपुट राहत जरूर दी जा सकती है शासन के सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में मिल रही कामयाबी से सरकार में संतोष है लेकिन वह कोरोना से सबक लेकर सहमी हुई है पहली लहर में सरकार को सफलता मिलने के एहसास हुआ तो सब कुछ खोल दिया गया था इसका नतीजा यह हुआ कि देश के बाकी हिस्सों की तरह उत्तराखंड भी दूसरी लहर की खौफनाक चपेट में आ गया इसके चलते 2 महीने से भी कम समय में कोरोना संक्रमितों को संख्या लाख से ऊपर तो मरने वाले लोगों को हमेशा के लिए खो दिया साफ है सरकार अच्छी होती तस्वीरों के नतीजों के बावजूद अभी एक हफ्ते तक कर्फ्यू लॉकडाउन कायम रखने के हक में बताई जा रही है एक और हफ्ते में कोरोना का संक्रमण काबू में दिखेगा तो अनलॉकिंग शुरू किया जा सकता है माना जा रहा है अभी एक हफ्ता कर्फ्यू बढ़ाए जाने की संभावना अधिक है इस पर रविवार को फैसला हो सकता है माना जा रहा है कि 1 जून के बाद से कुछ राहत देने में सरकार पहल करें इनमें सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों को सीमित कार्मिकों के साथ खोलने और बाजार को हफ्ते में कुछ दिन या फिर कुछ अधिक वक्त तक खोलने की मंजूरी दे सकती है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पहाड़ से मैदान तक भारी बरसात. आंधी तूफान. ओलावृष्टि. बिजली चमकने की चेतावनी. येलो और ऑरेंज अलर्ट.रहे सतर्क।।

यह भी पढ़ें👉 पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में शराब के साथ विस्फोटक बरामद

लेकिन इतना तय है कि स्टेडियम मॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स स्विमिंग पूल जिम और किसी भी तरीके के व्यापक आयोजन पर रोक बनी रह सकती है बाजार खोलने को लेकर सरकार कुछ असमंजस में है राजधानी के कारोबारी बहुत परेशान है वो लगातर बाजार को खोले जाने के हक में आवाज लगातार बुलंद कर रहे हैं सीएम से मिलकर भी गुहार लगा चुके हैं दूसरी तरफ सरकार को आशंका है बाजार खोल देना कहीं परेशानी का सबक ना बन जाए सरकार का मानना है की दूसरी लहर के लिए बाजार को खोल दिया जाना ज्यादा खतरनाक हो सकता है ऐसे में माना जा रहा है आज कुछ थोड़ी सी राहत के साथ सरकार एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ा सकती है ।

To Top