Uttarakhand city news
अपनी जान को लेकर लापरवाह बरातियों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल हुटर बजाते हाइवे से गुजरे थे बाराती
चौकी नारसर में नियुक्त पुलिस बल ने दिया बरातियों को शादी का शगुन
जान जोखिम में डालने व खतरनाक ड्राइविंग करने पर 07 वाहनों का कटा ऑनलाइन चालान
बीते रोज दिनांक 09.11.2025 को रुड़की दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र में गुजर रही एक बारात की गाड़ियों के काफिले में कुछ वाहनों की खिड़कियों से बाराती बाहर निकल हुडदंग मचा रहे थे जबकी कुछ वाहनों द्वारा हूटर का भी इस्तेमाल किया गया।
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर उक्त काफिले में चल रहे 07 वाहनों को चिन्हित कर उनका खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के अपराध में ऑनलाइन चालान किया।
मंगलौर कोतवाली




