
थलीसैंण के बांकुड़ा गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
थलीसैंण तहसील के अंतर्गत बांकुड़ा गांव में मंगलवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण रास्तों में मलबा जमा हो गया। ग्रामीणों को मामूली चोटें भी आयीं।
थलीसैंण के बांकुड़ा गांव मे अतिवृष्टि से आए मलवे में निम्न नेपाली मजदूर/उनके परिजन लापता बताए जा रहे हैं-
पाबौ के बुरांसी गांव में आपदा के कारण जिन दो महिलाओं की मृत्यु हुई है उनके नाम-
1-आशा देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह, उम्र -55 वर्ष।
2-विमला देवी पत्नी श्री बलवंत सिंह, उम्र -58 वर्ष
लापता मजदूर के परिवार
1- नरेंद्र बहादुर खटका उम्र 40 वर्ष
2- संध्या खटका उम्र 35 वर्ष पत्नी नरेंद्र बहादुर खटका
3- रोमन खटका उम्र 18 माह पुत्र नरेंद्र बहादुर खटका
4- अमृता परिहार पत्नी राम बहादुर उम्र 21 वर्ष।
5- विमल उम्र 21 वर्ष
घायलों के नाम-
1- उदय गुरु उम्र 21 वर्ष
2- गोपाल थापा 19 वर्ष
3- कालीराम बहादुर 23 वर्ष
4- लक्ष्मी देवी 21 वर्ष
इलाज हेतु देघाट भेजे जाने वाले-
1- कालीराम बहादुर 23 वर्ष
2- लक्ष्मी देवी 21 वर्ष
मुख्यमंत्री ने जिले में बारिश से हुई क्षति की डीएम से ली जानकारी, प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
सीएम ने जान-माल की हानि पर दुख जताया, कहा, राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से फोन पर बातचीत कर पौड़ी जिले में हुई प्राकृतिक आपदा और इसके बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। स्वास्थ्य दल भी मेडिकल किट सहित रवाना किए गए हैं। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित अधिकारी एवं विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। जहां सड़कें बाधित हैं, वहां लोक निर्माण विभाग सड़क खोलने में जुटा हुआ है। साथ ही कुछ स्थानों को छोड़कर प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल पहुंच गए हैं। जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, वहां वैकल्पिक मार्गों से पहुंचने की कोशिश की जा रही है। कुछ स्थानों पर राहत दल पैदल गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। खाद्य, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राजस्व कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के आदेश दिए गए हैं। साथ ही खतरे की जद में आ रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बुरांसी एवं बांकुड़ा गांवों में जान-माल की हानि की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए कहा कि संबंधित परिवारों को किसी भी प्रकार की कमी न हो। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित गति से राहत पहुंचायी जाय। उनकी आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध करवायी जाएं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभावित गांव में जाकर घायलों का प्राथमिक उपचार करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम बांकुड़ा गांव पहुंची, जहां उन्होंने घायलों का उपचार किया। जिला प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की है।
