देहरादून-
शासन ने एक बार फिर दो IAS और दो PCS अधिकारियों की ज़िम्मेदारी में इज़ाफ़ा किया है इसके अलावा शासन ने
IAS आनंद बर्धन से प्रमुख सचिव खनन का चार्ज वापस ले लिया है जबकि आर के सुधांशु को सचिव खनन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा Pcs प्रशांत कुमार आर्य को निदेशक पर्यटन विकास परिषद की ज़िम्मेदारी सोकर कर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है साथ ही PCS कमलेश मेहता को ACEO, UCADA की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।