उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) आज इन जनपदों में भारी बारिश, यह है देश में मानसून हलचल ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं भूस्खलन और कहीं जल भराव से लोगों के लिए दुश्वारियां खड़ी हो गईं हैं। बीते मंगलवार से भारी वर्षा से कुछ राहत मिली है।

अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को देहरादून में सुबह से बादलों की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर के समय तेज धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया तो कहीं घने बादल मंडराने से धूप से तो राहत मिली लेकिन गर्मी बरकरार रही।

देहरादून के मोहकमपुर, जौलीग्रांट, मालदेवता, अशारोड़ी, और सहस्त्रधारा रोड में झमाझम बारिश हुई और शाम के समय भी आसमान में बदल मंडराते रहे। धूप खिलने की वजह से देहरादून के तापमानम में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई) बिंदुखत्ता के भास्कर आईआईटी रुड़की में करेंगे एम-टेक।।

वहीं विकास नगर, नरेंद्र नगर आदि में तीव्र बौछारों के दौर हुए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

देहरादून सहित इन चारों जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मॉनसून के सीजन में सर्पदंश के मामले भी बढ़ गए हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में सर्पदंश के गंभीर मामले भी आ रहे हैं।

पूरे देश की मानसून गतिविधियां

दक्षिण-पश्चिम झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र 2 जुलाई को कमज़ोर पड़ गया है। हालांकि, इससे जुड़ा हुआ चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बांझपन से जुड़वां संतान तकः चंदन हॉस्पिटल. हल्द्वानी में एक चिकित्सा चमत्कार ।।

मानसून ट्रफ रेखा अब बीकानेर, अजमेर, गुना, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटे के दौरान, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तथा मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

असम, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई।

ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश देखने को मिली

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खब(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न,इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर ।।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटे के दौरान, ओडिशा, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दिल्ली और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की वर्षा की संभावना है।

To Top