अन्य

लालकुआं

स्वतन्त्र भारत की 74वीं वर्षगांठ आज यहां बड़े ही धूमधाम एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मध्य मनायी गयी इस अवसर पर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई तथा शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया गया।
31 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कमांडेंट मुकेश यादव ने ध्वजारोहण कर बटालियन को संबोधित किया एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर जवानों को सम्मानित भी किया।
सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर कारखाने के मुख्य संचालन अधिकारी जेपी नारायण ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी एवं उन्होंने कोरोना काल में सभी को एतिहाद बरतने का आह्वान किया।इसके अलावा नगर पंचायत में पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में अध्यक्ष मुकेश बोरा, हल्द्वानी स्टोन कंपनी में निदेशक रामबाबू मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी में पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, रेलवे स्टेशन पर नीरज कुमार, तथा प्रेस क्लब में प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट के अलावा रेलवे सुरक्षा बल में प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह, ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को अपनी भागीदारी निभाने का भी आह्वान किया।

Ad Ad
To Top