उत्तर प्रदेश
56-LKU-:कप प्लेट की अहमियत समझाने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान समोसे की दुकान पर,चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, मिल रहा है भारी जनसमर्थन ।।।
लालकुआं -: 56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा छोड़कर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे पवन चौहन ने चुनाव का समय नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है जिसके चलते उनके समर्थकों में जहां उत्साह है वहीं जगह-जगह उनको भारी जनसमर्थन मिला है।


आज चोरगलिया स्थित लाखंनमडी में उन्होंने जनसम्पर्क किया और क्षेत्र के विकास की बात करते हुए उन्होंने मतदाताओं से कप प्लेट पर बटन दबाकर मतदान करने की अपील की इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी एवं उन समस्याओं का निवारण करने को आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने चोरगलिया स्थित दौलाबाजपुर में मैं व्यापक जनसंपर्क करते हुए बरेली रोड तथा लालकुआं 2km स्थित दुर्गापालपुरम कॉलोनी में जनसंपर्क किया एवं लोगों से अधिक से अधिक अधिक मतदान करने की मांग करते हुए उन्होंने कप प्लेट पर बटन दबाने का अनुरोध किया इस बीच वहाँ उपस्थित लोगों ने उन्हें विजय भव का आशीर्वाद दिया।
