उत्तर प्रदेश

56-LKU-: अब कांग्रेस का गढ़ हो रहा है मजबूत, लाल कुआं में फिर 51 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, अनूप भाटिया बने ध्वजवाहक ।।

भाजपा छोड़ 51 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लालकुआं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता

हल्द्वानी/ लालकुआं

पिछले कई दशकों से अंधेरे में में डूबी लालकुआं कांग्रेस अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लाल कुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है श्री रावत के आने के बाद लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों के चेहरे पर भी रंगत देखी जा रही है इसके साथ ही अन्य दलों के लोग भी अब धीरे-धीरे हरीश रावत के हाथ मजबूत करने को उतावले से दिख रहे हैं इसी कड़ी में आज 56 लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आस्था जताते हुए आज लाल कुआं में 51 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया अनूप भाटिया के नेतृत्व में शामिल हुए लोगों ने एक कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह जन विरोधी साबित हुई है पार्टी ने 5 साल में सिर्फ तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है उक्त लोगों ने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी उत्तराखंड की सबसे बड़ी गंभीर समस्या है ।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में समूह ए और समूह सी की भर्ती.यह है अंतिम तारीख।।

लेकिन भाजपा ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया इधर हरीश रावत ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस जन अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरेगी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को झूठे वादे करने वाली पार्टी भी करार दिया उन्होंने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के स्वाभिमान और अहंकारी भाजपा के बीच हो रहा है और इस चुनाव में निश्चित रूप से उत्तराखंड का स्वाभिमान विजई होगा उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चार धाम पर टिप्पणी किए जाने पर उत्तराखंड का अपमान करार दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे चार धाम पर कटाक्ष करते हुए उत्तराखंड की महान संस्कृति और परंपरा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा कांग्रेस ने देश के सम्मान के खातिर देश की हिफाजत के खातिर त्याग और बलिदान दिया है उन्होंने स्थानीय जन समस्याओं के निदान का भी भरोसा दिलाया इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा शहर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह चेयरमैन लालचंद सिंह पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि शंकर तिवारी गुरुदयाल मेहरा गोपाल भट्ट तिलकधारी पंकज दुर्गापाल सरस्वती धन सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद थे

To Top