लालकुआं -:विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे सरगर्मियां तेज होती जा रही है वैसे-वैसे नए दलों का आगमन भी तेजी से बढ़ रहा है अब न्याय धर्म सभा NDS ने भी 56 लालकुआं विधानसभा चुनाव के लिए अपना विधानसभा चुनाव प्रतिभागी (उम्मीदवार) घोषित कर दिया है ।जिसके लिए लाल बहादुर यादव को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है। NDS के नाम से जाने जाने वाला न्याय धर्म सभा ने 12 मताधिकार वाला महान लोकतंत्र विधायक मंत्री चुनने के साथ उन्हें हटाने की बात कही है । यहां एक मुलाकात में लाल बहादुर यादव ने बताया कि हर बच्चे को 25 वर्ष की उम्र तक निशुल्क जरूरी शिक्षा रोजगार हेतु प्रशिक्षण उनके मुख्य एजेंडे में है इसके साथ हर परिवार को 4 संसाधनों में से एक संसाधन के रूप में समुचित रोजगार दिया जाएगा एनडीएस का चौथा वादा हर ग्राम बस्ती को सर्व उपयोगी सीमा तक निशुल्क आवासीय प्लाट,बिजली, परिवहन आदि की सुविधा इसके अलावा हर व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सुरक्षा बीमा पीएफ पेंशन आश्रय आदि सेवा देना भी उनका मुख उद्देश्य है अपनी उपलब्धि बताते हुए श्री यादव ने कहा कि डिजिटल करेंसी.डिजिटल वोटिंग. एंप्लॉयमेंट फंड. त्रिकोणीय अर्थव्यवस्था.पंचायती शासन. सर्व भौमिक राष्ट्र निर्माण उनके मुख्य एजेंडे में है।।।