नैनीताल

देवभूमि उत्तराखंड में
कुदरत ने आज पहाड़ की इन हसीन वादियों को और बेहद हसीन बना दिया जब स्नोफॉल के चलते अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर कुदरत ने सफेद चादर बिछा दी मुनस्यारी धारचूला नैनीताल चंपावत एवं पिथौरागढ़ के अन्य क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई जिससे पहाड़ में तापमान बेहद नीचे चला गया।
जानकारों की मानें तो इस बार क्षेत्र में सबसे अधिक बर्फबारी जनवरी माह में रिकॉर्ड की गई है तथा यह बर्फबारी फसल के लिए बहुत मुफीद साबित हो रही है।
बर्फबारी के चलते जहां पर्यटकों को इस कुदरत के नजारे को देखने का नजदीक से मौका मिला वहीं स्थानीय लोग इस बर्फबारी से खासे परेशान दिख रहे हैं।प्रशासन का मानना है कि बर्फबारी के चलते जगह-जगह विशेष नजर रखी जा रही है तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव के प्रबंधन भी किए गए हैं।

इस साल नैनीताल ,चंपावत , पिथौरागढ़ अल्मोड़ा बागेश्वर में भी भारी हिमपात हुआ है। नैनीताल व उसके आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो चुके हैं। जिधर भी नजर दौड़ा कर देखें उधर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है चारों ओर बर्फ से ढके पेड़ पौधों के बीच प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।

Ad
To Top